जयपुर: मोबाइल पर बिजी रहती थी पत्नी, फेसबुक पर थे 6 हजार फॉलोअर, पति ने मार डाला।

जयपुर: मोबाइल पर बिजी रहती थी पत्नी, फेसबुक पर थे 6 हजार फॉलोअर, पति ने मार डाला।


राजस्थान के जयपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह मोबाइल पर पूरे दिन व्यस्त रहती थी। आरोपी अयाज अहमद अंसारी (26) का कहना है की उनकी पत्नी पत्नी रेशमा (नैना मंगलानी (22)) दिन भर फेसबुक में व्यस्त रहती थी। अयाज अहमद अंसारी ने घूमने के बहाने से अपनी पत्नी को बहार बुलाया और जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ले जाकर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। कोई मृतका की पहचान ना कर पाएं इसलिए अयाज ने अपनी पत्नी का सिर और चेहरा पत्थर से कुचल दिया। 

Source: facebook


पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी के फेसबुक पर लगभग छह हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं, वह पूरे दिन मोबाइल पर ही व्यस्त रहती थी। इस कारण दिन प्रति दिन झगड़े होते रहते थे। आरोपी ने यह बताया कि रविवार सुबह मायके से उसे सुलह के बहाने बुलाया। उसको दिनभर घुमाया और अच्छी अच्छी बातें भी की। फिर अंधेरा होने पर जयपुर-दिल्ली हाईवे ले जाकर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दंपति का तीन महीने का एक बेटा भी है। 




टिप्पणियाँ