Breaking
Naini News

खेत में चरस पी रहे स्कूली बच्चे पुलिस को देखकर भागे. पढ़िए पूरी खबर...

हल्द्वानी: पूरे भारत में अधिकतर नौजवान नशे की चपेट में आ रहे हैं. स्कूल पढ़ने वाले बच्चे भी नशे के आदी होते जा रहे हैं. बच्चों के नशा करने का एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है. यहां करायल छड़ायल स्थित एक खेत में कुछ स्कूली बच्चे सिगरेट में चरस भरकर पी रहे थे. क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर पहुंची पुलिस को देखते ही स्कूली बच्चे सिगरेट फेंक कर लक्जरी गाड़ियों से भाग गए.
खेत में चरस पी रहे स्कूली बच्चे पुलिस को देखकर भागे. क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर पहुंची पुलिस
करायल छड़ायल के लोगों ने खेत में स्कूली ड्रेस में बच्चों को नशा करते हुए देखा. उन्होंने टीपीनगर पुलिस चौकी को इस बारे में बताया. वहां मौजूद बच्चे लक्जरी गाड़ियों में सवार होकर आए थे. पुलिस कर्मियों को देखते ही बच्चों ने सिगरेट फैंकी और गाड़ियों में सवार हुए और वहां से भाग निकले. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वह हाई स्कूल और इंटर में पढ़ने वाले बच्चों की खराब आदत से परेशान हो गए हैं. इसी प्रकार शाम ढलते ही इस मार्ग पर तीन युवक बाइक से स्टंट करते नजर आते हैं. पीछा करने पर वे दूसरे रास्ते से भागने लगते हैं. पुलिस इस डर के चलते पीछा नहीं करती है कि युवक जल्दबाजी में किसी से टकरा सकते हैं. पुलिस ने इस मामले में क्षेत्रीय लोगों से युवकों को समझाने की सलाह दी है.
नैनी न्यूज की ओर से सभी माता पिता से अनुरोध है कि वह अपने बच्चों पर नजर रखें साथ ही अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं और उनके साथ बातें करें. उनको नशे इत्यादि से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी दें. 
« Newer Older »