पैसे जमा करने बैंक गई युवती के युवक ने चालाकी से 13 हजार रूपए उड़ाए. जानिए पूरा मामला...

हल्द्वानी के नारीमन चौराहे पर स्थित बैंक में एक युवती पैसा जमा करने के लिए गई थी. यहां एक ठग ने युवती को मदद का झांसा देकर 13 हजार रुपये लूट लिए और वहां से फरार हो गया. युवती ने काठगोदाम चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक युवक कैमरे में नजर आ रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुट गई है.
पैसे जमा करने बैंक गई युवती से युवक ने चालाकी से 13 हजार रूपए उड़ाए. मूंगफली बेचकर महिला ने कमाए थे पैसे
दरअसल काठगोदाम बाईपास के पास रहने वाली शाहजहां ने मूंगफली बेचकर 25 हजार रुपये जोड़े थे. सोमवार को वह पैसा जमा करने के लिए बैंक में गई थी. महिला को बैंक का फॉर्म भरना नहीं आता था. इसी बीच वहां मौजूद एक युवक ने शाहजहां की मदद करते हुए फॉर्म भरना शुरू कर दिया. वहीं शाहजहां ने 25 हजार रुपये निकाले और डेस्क पर रख दिए. जिसके बाद युवक ने चालाकी से पैसों को नीचे गिरा दिया और उसमें से 13 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. शाहजहां जब पैसे गिनने लगी तो उसे चोरी का अहसास हुआ. चौकी प्रभारी डीएस मेहता ने जानकारी देते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक की तस्वीर सामने आई है. घटना में स्थानीय युवक के शामिल होने की आशंका है. युवती से तहरीर मांगी गई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

टिप्पणियाँ