लॉटरी का झांसा देकर युवक से ठगे 33 हजार रुपए. जानिए पूरा मामला...

लालकुआं: फोन पर लॉटरी लगने की बात कहकर लोगों से पैसे ठगने का मामला कई बार सामने आ चुका है. फिर भी कई लोग इन जालसाजों के झांसे में आ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला नैनीताल जिले के लालकुआं से सामने आ रहा है. संजयनगर बजरी कंपनी निवासी फिरोज खान मोटर मैकेनिक का काम करता है. फिरोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को उसके पास अनजान नंबर से फोन आया.
लॉटरी का झांसा देकर युवक से ठगे 33 हजार रुपए. फ्रॉड ने लॉटरी की रकम अकाउंट में ट्रांसफर करने की एवज में 33 हजार अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए
फोन पर किसी ने उसे कहा कि उसकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है और लॉटरी की रकम ट्रांसफर करने के एवज में फिरोज से 8000 रुपये भेजने के लिए कहा. लालच में आकर फिरोज ने पैसे संबंधित खाते में भेज दिए. जालसाज का करीब 15 मिनट के बाद फिर से फोन आया और इनामी धनराशि ट्रांसफर करने से पहले अलमारी में सजाई नोटों की गड्डियों का वीडियो भी फिरोज को व्हाट्सएप पर भेज दिया. फिरोज ने एक बार फिर से दोबारा बताए गए खाते पर 25000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. फिरोज ने काफी देर इंतजार किया लेकिन उसके खाते में इनामी धनराशि नहीं आई. जिसके बाद कॉलर  और पैसे की मांग की. उसके बाद जाकर फिरोज को ठगी का अहसास हुआ. पीड़ित युवक ने मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई करने और धनराशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है.

टिप्पणियाँ