हल्द्वानी: साईबर ठगों के निशाने पर शहीद जीवन सिंह की पत्नी भी आ गईं. पहले पेंशन न आने की बात पर उन्हें विश्वास में लिया उसके बाद ठगों ने उनके खाते से 40 हजार रुपये उड़ा दिए. शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे आवास विकास कालोनी निवासी शहीद जीवन सिंह की पत्नी अनीता देवी के मोबाइल पर एक कॉल आई.
फोन कॉल करने वाले ने कहा कि उनके एकाउंट में पेंशन नहीं आ रही है. वह आपके यानी अनीता के एकाउंट में पैसा भेज रहा है. उसने 'फोन पे' एप के माध्यम से अनीता के खाते में पांच रुपये भेज दिए. कुछ ही देर के बाद दो मैसेज आए तो उन्होंने देखा कि उनके खाते से 20-20 हजार रुपये निकाल लिए गए. पैसे निकलने के मैसेज आने पर अनीता घबरा गईं. अनीता ने तुरंत एटीएम कार्ड बंद कराया. जब ठग के नंबर पर कॉल किया मगर तो स्विच ऑफ आने लगा. जिला पूर्व सैनिक लीग के जिलाध्यक्ष मेजर बीएस रौतेला ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही जीवन सिंह ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हुए थे. फोन कर पैसे ठगने वाले साइबर ठग ने फेसबुक के जरिए अनीता के परिवार का नाम पता हासिल कर लिया था. ठग ने परिवार के एक सदस्य का नाम बताकर अनीता का विश्वास हासिल कर लिया. उसके बाद उसने अपने काम को अंजाम दिया.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
फोन कॉल करने वाले ने कहा कि उनके एकाउंट में पेंशन नहीं आ रही है. वह आपके यानी अनीता के एकाउंट में पैसा भेज रहा है. उसने 'फोन पे' एप के माध्यम से अनीता के खाते में पांच रुपये भेज दिए. कुछ ही देर के बाद दो मैसेज आए तो उन्होंने देखा कि उनके खाते से 20-20 हजार रुपये निकाल लिए गए. पैसे निकलने के मैसेज आने पर अनीता घबरा गईं. अनीता ने तुरंत एटीएम कार्ड बंद कराया. जब ठग के नंबर पर कॉल किया मगर तो स्विच ऑफ आने लगा. जिला पूर्व सैनिक लीग के जिलाध्यक्ष मेजर बीएस रौतेला ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही जीवन सिंह ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हुए थे. फोन कर पैसे ठगने वाले साइबर ठग ने फेसबुक के जरिए अनीता के परिवार का नाम पता हासिल कर लिया था. ठग ने परिवार के एक सदस्य का नाम बताकर अनीता का विश्वास हासिल कर लिया. उसके बाद उसने अपने काम को अंजाम दिया.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.