हल्द्वानी: लंदन का डॉक्टर बता कर महिला डॉक्टर से ठगे साढ़े बाईस हजार रूपए.

हल्द्वानी: एक जालसाज द्वारा लंदन का डॉक्टर बनकर शहर की एक महिला डॉक्टर से साढ़े 22 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. जालसाज ने जब महिला डॉक्टर से 45 हजार रुपये और मांगे तो महिला डॉक्टर को उसपर शक हुआ. महिला डॉक्टर ने अब घटना से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया है.
लंदन का डॉक्टर बन कर महिला डॉक्टर से लूटे साढ़े बाईस हजार रूपए. लोकेशन दिल्ली की बताई जा रही है
दरअसल मुखानी क्षेत्र की महिला डॉक्टर इस समय अल्मोड़ा जिले में तैनात है. उनकी जीवन साथी डॉट काम पर एक व्यक्ति से बात हुई. बात करने के दौरान उस व्यक्ति ने खुद को लंदन में डॉक्टर बताया. उसने महिला को बताया कि वह लंदन में एक अस्पताल खोलने की तैयारी कर रहा है. महिला भी उसकी बातों में आ गईं. जालसाज ने शादी के लिए महिला डॉक्टर से मिलने की इच्छा जताई. फरवरी में उसने महिला डॉक्टर को मैसेज किया कि वह दिल्ली आया हुआ है, लेकिन उसके पास सिर्फ विदेशी करेंसी है. हल्द्वानी आने के लिए उसे भारतीय रुपए चाहिए. जालसाज ने महिला डॉक्टर से 25 हजार के लिए कहा. उसके बताए गए खाते में महिला डॉक्टर ने साढ़े 22 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद जालसाज ने 45 हजार रुपये फिर से मांगेे तो महिला डॉक्टर को शक हो गया. जांच के दौरान पता चला कि जालसाज की लोकेशन दिल्ली में ही है. पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे दिल्ली के आस पास के ठग हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टिप्पणियाँ