घर जा रहे युवक पर तलवार से हमला. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

लालकुआं: शनिवार रात डिपो संख्या चार के पास वन बैरियर में कुक का काम करने वाले हेमंत सिंह करायत पुत्र जवाहर सिंह करायत काम पूरा करने के बाद नगीना कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे बदमाशों ने अचानक उनपर धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया.
युवक पेशे से कुक है. घर जाते समय कुछ लोगों ने युवक पर तलवार से हमला कर दिया
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने तलवार से हेमंत के सिर पर ताबड़तोड़ वार करने लगे. चीखपुकार की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे स्थानीय ज्वाला प्रसाद ने बीचबचाव करने की कोशिश की तो उनके हाथ में भी चोट आ गई. शोरगुल सुनने के बाद मोहल्ले के लोग बाहर निकले तो आरोपी मौके से भाग निकले. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और गंभीर रूप से घायल हेमंत सिंह को कोतवाली पहुंचाया. दोनों घायलों को पुलिस ने तत्काल एसटीएच पहुंचाया. इस घटना के बाद नगीना कॉलोनी के लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. वार्ड नंबर दो निवासी रितेश चमोली पुत्र हरीश चमोली ने इस मामले की लिखित तहरीर देकर आमिर और आरिफ नाम के युवकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया. कोतवाली दोनों पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है. परिवार समेत दोनों ही आरोपी घर से फरार बताए जा रहे हैं. अस्पताल में इलाज के बाद दोनों घायलों को देर रात ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

टिप्पणियाँ