हल्द्वानी: हत्या के आरोपी ने घर में घुसकर की मारपीट. पुलिस ने किया गिरफ्तार.

हल्द्वानी: इंदिरानगर स्थित घर में घुसकर फरार हत्यारोपी ने महिला सहित अन्य लोगों से मारपीट करते हुए मुकदमा वापस नहीं लेने पर दोनों को जान से मारने की धमकी दी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मोहम्मदी चौक (इंदिरानगर, हल्द्वानी) निवासी संजीदा ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बहार ने उसके चचेरे भाई इरफान की हत्या की थी. जिसके बाद आरोपी फरार हो गया.
पहले से हत्या के आरोपी ने अपने ही रिश्तेदारों के घर घुसकर की मारपीट
आरोपी बहार अहमद बरेली जिले के जाम सावंत बहेड़ी का निवासी है. बृहस्पतिवार की रात हत्यारोपी घर में आया. कहासुनी होने के बाद वह चचेरे भाई फुरकान के साथ मारपीट करने लगा. बीचबचाव करने पर उसने महिला का भी गला पकड़ लिया. उसके बाद दोनों चचेरे भाइयों को जान से मारने की धमकी देने लगा. शोर मचाने से मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. मौके पर पुलिस के पहुंचने पर आरोपी बहार जमीन पर लेटकर बेहोशी का नाटक करने लगा. जिसके बाद फुरकान ने आरोपी को 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में आरोपी बहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बहार अहमद के खिलाफ धारा 452,323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. काफी दिनों से आरोपी बहार फरार चल रहा था.

टिप्पणियाँ