हल्द्वानी के कमल का रणजी ट्रॉफी के लिए चयन. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

हल्द्वानी: उत्तराखंड के खिलाड़ी हमेशा से ही अपने प्रदर्शन से पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं. अब हल्द्वानी के कमल कन्याल रणजी ट्रॉफी के लिए खेल कर अपने क्षेत्र और उत्तराखंड का नाम रोशन करने जा रहे हैं. गौलापार के कमल कन्याल उत्तराखंड की अंडर-19 टीम से कूच बिहार ट्राफी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब रणजी ट्राफी के लिए भी खेलेंगे.
Haldwani ke kamal ka ranji trophy ke liye select
कमल को उत्तराखंड की रणजी टीम से महाराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच के लिए आमंत्रण मिला है. कमल ने इस सीजन में एक दोहरा शतक, दो शतक सहित 809 रन बनाए. कमल के बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने उन्हें महाराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम में चयनित किया किया है. वर्तमान में कमल हल्द्वानी दोनहरिया स्थित कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी से प्रशिक्षण ले रहे हैं. कमल के चयन पर कोच मनोज भट्ट सहित निश्चल जोशी, नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दीपक मेहरा, उपाध्यक्ष विनय साह, जगदीश बोरा, कोषाध्यक्ष कमल पपनै, संयुक्त सचिव विकास पांडे, किशन अनेरिया, वीरेंद्र भंडारी, लाला कांडपाल, गोपाल रावत, मोहम्मद रेहान, विजय आर्या, पुनीत श्रीवास्तव आदि ने उन्हें बधाई दी है. कमल की इस कामयाबी से परिजनों सहित क्षेत्र के लोग भी काफी खुश हैं.

टिप्पणियाँ