हल्द्वानी: कमलुआगांजा में स्थित श्रीनाथ ज्वैलर्स में काम करने वाले कर्मचारी शैफुल की होशियारी की वजह से 13 लौंग चोरी होने से बच गई. सोने की लौंग का डिब्बा लेकर भाग रहे गिरोह की महिला को शैफुल ने पीछाकर धर दबोच लिया. जबकि गिरोह के दो अन्य सदस्य भाग निकले. चोरी हुए डिब्बे में 18 लौंग थे लेकिन बरामदगी सिर्फ 13 की हुई है. रविवार की दोपहर तीन बजे कमलुवागांजा निवासी हितेश कुमार खंडेलवाल की दुकान में 25 वर्षीय शैफुल सोने के टॉप्स तैयार कर रहा था. इस दौरान हितेश बाथरूम गया हुआ था. तभी दो महिलाएं और एक किशोर दुकान में पहुंचे.
 |
"चोर को पकड़ने वाला कर्मचारी शैफुल" |
उन्होंने नौकर से बाली दिखाने के लिए कहा. शैफुल बाली दिखाने लग गया. इस दौरान एक महिला सोने की नाक की लौंग का डिब्बा लेकर चली गई. शैफुल की नजर उस पर पड़ गई. गिरोह के तीनों लोग दो अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे. शैफुल ने हितेश कुमार को सूचना देने के बाद चोरों का पीछा किया. उसने करीब सौ मीटर दूर अब्दुल्ला पेट्रोल पंप के पास एक महिला को पकड़ लिया. जिसके बाद दुकानदार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पता चला कि आरोपी महिला मुरादाबाद जिले के कटघर अंबेडकरनगर की रहने वाली है. चोरी हुई 18 में से 13 लौंग पुलिस ने बरामद कर लिए. महिला ने बताया कि उसने पांच कीलें महिला साथी को दी थी. थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर मुरादाबाद की रहने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब दूसरी महिला और पुरुष की तलाश करने में जुट गई है. शैफुल मूल रूप से कोलकाता का निवासी है. वह लाइन नंबर आठ (बनभूलपुरा) में रहता है. वह एक माह से हितेश की दुकान पर नौकरी कर रहा है. उसने कहा कि यदि वह महिला का पीछा कर महिला को नहीं पकड़ता को लोग उस पर शक कर सकते थे. पकड़ी गई महिला के बारे में जानने के लिए मुखानी पुलिस ने मुरादाबाद पुलिस से संपर्क किया. मुरादाबाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह के पास तीन छोटे मैजिक और छोटा हाथी जैसी गाड़ियां मौजूद हैं. यह गिरोह एक जिले में घटना करने के बाद अपने वाहनों से दूसरे जिले में चला जाता है. इस मामले में थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने मुरादाबाद पुलिस से इस गिरोह का ब्योरा मांगा है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.