सब्जी विक्रेता से बरामद की स्मैक. हेल्पलाइन नंबर पर मिली थी सूचना. आप भी कर सकते हैं पुलिस की मदद. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
हल्द्वानी: एसएसपी द्वारा जारी हेल्पलाइन का इस्तेमाल होना शुरू हो गया है. हेल्पलाइन पर मिली शिकायत से एक स्मैक तस्कर गिरफ्तार किया गया है. वनभूलपुरा पुलिस ने हेल्पलाइन पर मिली जानकारी के आधार पर सब्जी विक्रेता को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने 4.2 ग्राम स्मैक बरामद किया है.
रविवार को वनभूलपुरा पुलिस ने हेल्पलाइन पर मिली सूचना के आधार पर शनिबाजार रोड सार्वजनिक शौचालय के सामने इंदिरानगर निवासी फिरासत अंसारी उर्फ भैय्ये को 4.2 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा. मोबाइल पर सूचना मिलने पर आरोपी नशेड़ियों को स्मैक बेचता था. मंगलपड़ाव मंडी में आरोपी फिरासत ठेले पर सब्जी बेचता है. फिरासत का भाई रियासत दो बार स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. वर्तमान समय में भी रियासत जेल में सजा काट रहा है. किच्छा में रहने वाले समीर से यह दोनों भाई स्मैक खरीदते थे. गिरफ्तारी में वनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार सहित उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक संजीत कुमार, सिपाही मुन्ना सिंह और अमनदीप शामिल रहे. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बहुउद्देशीय भवन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हेल्पलाइन को अब तक 14 सूचनाएं मिल चुकी हैं. इनमें से आठ सूचनाओं पर पुलिस द्वारा अलग अलग थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
इन नंबरों पर सूचित करे जनता
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत आम जनता से हेल्पलाइन नंबर 7519051905 और 9719291929 पर स्मैक, चरस और अवैध शराब के बारे में सूचना देने का अनुरोध किया है. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
रविवार को वनभूलपुरा पुलिस ने हेल्पलाइन पर मिली सूचना के आधार पर शनिबाजार रोड सार्वजनिक शौचालय के सामने इंदिरानगर निवासी फिरासत अंसारी उर्फ भैय्ये को 4.2 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा. मोबाइल पर सूचना मिलने पर आरोपी नशेड़ियों को स्मैक बेचता था. मंगलपड़ाव मंडी में आरोपी फिरासत ठेले पर सब्जी बेचता है. फिरासत का भाई रियासत दो बार स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. वर्तमान समय में भी रियासत जेल में सजा काट रहा है. किच्छा में रहने वाले समीर से यह दोनों भाई स्मैक खरीदते थे. गिरफ्तारी में वनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार सहित उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक संजीत कुमार, सिपाही मुन्ना सिंह और अमनदीप शामिल रहे. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बहुउद्देशीय भवन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हेल्पलाइन को अब तक 14 सूचनाएं मिल चुकी हैं. इनमें से आठ सूचनाओं पर पुलिस द्वारा अलग अलग थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
इन नंबरों पर सूचित करे जनता
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत आम जनता से हेल्पलाइन नंबर 7519051905 और 9719291929 पर स्मैक, चरस और अवैध शराब के बारे में सूचना देने का अनुरोध किया है. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.