स्कूलों के पास मीट-मुर्गा बेचे जाने पर हुई कार्रवाई. काटे गए चालान.

हल्द्वानी: कठघरिया चौराहे पर प्राइमरी स्कूल के पास खुली मीट-मुर्गें की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पांच दुकानदारों के चालान काटे साथ ही स्कूल के सामने लगे फड़-ठेलों को भी वहां से हटा दिया. मुखानी के पास स्कूल के पास खुलेआम तंबाकू, गुटका बेचने पर कार्रवाई करते हुए चार दुकानदारों के भी चालान काटे गए. कुछ लोगों ने शुक्रवार को डीएम से लिखित शिकायत कर कहा था कि कठघरिया स्कूल और मुखानी के स्कूलों के पास खुलेआम मीट-मुर्गा और तंबाकू बेचा जा रहा है.
स्कूलों के पास मीट-मुर्गा बेचे जाने पर हुई कार्रवाई
जिलाधिकारी ने शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सोमवार को कटघरिया चौराहे पर पहुंची. यहां पर जांच के बाद पर खुले में बिक रहे मीट-मुर्गा की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए पांच दुकानों के चालान किए गए. स्कूल के सामने लगे तम्बाकू इत्यादि के फड़-ठेलों को भी वहां से हटा दिया गया. इसके बाद टीम मुखानी रोड स्थित स्कूल के पास पहुंची. यहां पर केवीएम पब्लिक स्कूल के पास दुकानों में खुलेआम गुटका, तंबाकू आदि बेचे जाने पर चार दुकानदारों के चालान काटे गए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा.

टिप्पणियाँ