सिरफिरे युवक ने बाईकों में लगाई आग. जानिए पूरा मामला...

शनिवार की सुबह हल्द्वानी के लाइन नंबर 11 आजाद नगर में एक शरारती युवक ने व्यवसायी की स्कूटी और उसके किराएदार की बाइक में आग लगा दी. दोनों ही वाहन बुरी तरह जलकर नष्ट हो गए. जांच में सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद एक युवक की करतूत सामने आई है. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक ने छेड़खानी का विरोध करने पर वाहनों में आग लगायी है.
सिरफिरे ने बाईकों में आग लगाई. युवती से छेड़छाड़ का किया था विरोध. गुस्से में दिया वारदात को अंजाम
आजाद नगर निवासी हाजी मो. इरशाद की हल्द्वानी के राजपुरा में मोटर पार्ट्स की दुकान है. व्यवसायी के घर के सामने स्कूटी (यूके 04 डब्लू 2406) और एक किराएदार मेराज अनवर की बाइक (यूपी81 एल0524) खड़ी थी. शरारती तत्व ने शनिवार की सुबह दोनों वाहनों में आग लगा दी. व्यवसायी के परिजनों की नींद खुली तो देखा कि दोनों वाहनों में आग लगी है. परिवार के लोगों ने तत्काल आग पर काबू पाया. सीसीटीवी फुटेज में एक शरारती युवक ने पांच बजकर 24 मिनट पर बाइक में लगाई थी. व्यवसायी ने आरोपी युवक की पहचान लाइन नंबर 14 निवासी अकील अहमद से रूप में की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 435 के तहत अकील के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस बारे में थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक कोई काम नहीं करता है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, फिलहाल आरोपी युवक को पकड़ने के लिए दबिश दी गई है.
थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने यह भी बताया कि आरोपी अकील ने रंजिश के तहत वाहनों में आग लगायी है. बताया जा रहा है कि आरोपी एक लड़की को छेड़ रहा था. इस बीच वहां मौजूद व्यवसायी ने भतीजे ने छेड़खानी का विरोध किया. बहस करने पर व्यवसायी के भतीजे ने आरोपी अकील को एक थप्पड़ जड़ दिया था. जिस वजह से आरोपी अकील काफी गुस्से में था. पुलिस का कहना है कि आरोपी अकील दो बार स्मैक बेचने के मामले में पहले भी पकड़ा जा चुका है.

टिप्पणियाँ