अनियंत्रित कार खाई में जा गिरी. 4 विदेशी पर्यटक घायल. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

देहरादून: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार करीब 50 मीटर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार चार विदेशी यात्री घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि फिलहाल सभी घायलों की हालत में सुधार है.
अनियंत्रित कार खाई में जा गिरी. 4 विदेशी यात्री घायल. ऋषिकेश के एम्स में चल रहा है इलाज
कैलाश गेट चौकी इंचार्ज विकेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते बृहस्पतिवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे तपोवन से एक कार मुनिकीरेती की ओर आ रही थी. तपोवन बाईपास मार्ग पर अचानक कार चालक का संतुलन बिगड़ गया. इस कारण कार लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई. मार्ग से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाकर कार सवार चार विदेशियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से सभी को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया. उन्होंने इस हादसे में घायलों की पहचान 60 वर्षीय एनटीनो पलासाल निवासी स्पेन, 47 वर्षीय सतोमी मिजोगासि निवासी जापान, 47 वर्षीय क्रिस्टीना रोजरीगोज उर्फ चेताली निवासी स्पेन, 46 वर्षीय मारचीला सुकम  निवासी ब्राजील के रूप में कराई. उन्होंने बताया कि कार एनटीनो पलासाल चला रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि एम्स में सभी विदेशी यात्रियों की हालत में सुधार है.

टिप्पणियाँ