लॉकडाउन: घर के अंदर जाने के लिए कहा तो मार दिया चाकू. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
रामनगर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. बावजूद इसके कई लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. नैनीताल जिले के रामनगर में लॉकडाउन के दौरान घर के बाहर खड़े युवक ने मकान स्वामी को चाकू मारकर घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल सोमवार के दिन रामनगर के खताड़ी निवासी मोहम्मद रफीक पुत्र हनीफ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोहम्मद अलीम लॉकडाउन के दौरान उनके घर के बाहर खड़ा था. रफीक ने बताया कि उन्होंने अलीम को लॉकडाउन के चलते घर के भीतर जाने की सलाह दी. लेकिन इस बात पर अलीम को गुस्सा आ गया और उसने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. रामनगर कोतवाल रवि कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रफीक की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.