लॉकडाउन में पलायन कर बरेली पहुंचे मजदूरों पर हुआ केमिकल का छिड़काव, जानिए पूरी मामला


उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल्ली से लौटे मजदूरों पर किया गया सेनेटाइजर का छिड़काव।

उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल्ली से लौटे मजदूरों पर किया गया सेनेटाइजर का छिड़काव। इस पर विपक्षी दलो के नेता ने योगी सरकार पर जम कर उठाया सवाल।

आइए जानते है कि पूरा मामला है क्या :

दिल्ली से लौट मजदूर बरेली के सेटेलाइट अड्डे पर थे जब वहां पुलिस पहुंच गई और सभी मजदूरों पर 'सोडियम हाईपोक्लोराइड' वाले पानी की बौछार करने लगी, यानी की उन पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। ये कैमिकल यू तो पानी से गंदगी निकालने के लिए इस्तेमाल होता है पर यहां ये लोगो की सफाई में इस्तेमाल किया गया और जब ये पानी मजदूरों पर पड़ा तो किसी की आंख लाल हुई, तो छोटे बच्चे इसके संपर्क में आते ही रोने लगे।


जिला प्रशासन ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि हम इसकी ज़िम्मेदारी लेते है और इसके ख़िलाफ़ सख़्त कारवाई की जाएगी। बरेली के जिलाधिकारी ने कहा, "इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है। बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया। सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।"

By: Bhavya pandey

टिप्पणियाँ