हल्द्वानी: सजा काट रहे 102 साल के कैदी की मौत. हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था कैदी.
हल्द्वानी: बृहस्पतिवार को एसटीएच में इलाज के दौरान 102 साल के सजा काट रहे कैदी अवतार सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. कैदी अवतार सिंह का 25 दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था. अदालत ने अवतार सिंह को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
पुलिस के अनुसार सितारगंज जेल में सजा काट रहा 102 वर्षीय कैदी अवतार सिंह ऊधमसिंह नगर जिले के टुकड़ी नानकमत्ता का रहने वाला था. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने बलवा के दौरान एक व्यक्ति की मौत होने पर अवतार सिंह को 1986 में गिरफ्तार कर लिया था. हत्या का दोषी मानते हुए अदालत ने अवतार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उम्र के अंतिम पड़ाव में कैदी की हालत बिगड़ने पर जेल प्रशासन द्वारा 9 मार्च को उस एसटीएच में भर्ती कराया गया था. दो अप्रैल की रात अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कैदी का तहसीलदार की देख रेख में का पंचायतनामा भरा गया.
नियमानुसार शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के बीच किया गया. पुलिस ने अवतार सिंह का शव उनके पौत्र मंगल सिंह को सुपुर्द कर दिया. इस दौरान कैदी के अन्य परिजन मोर्चरी में पहुंचे थे.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.