कोटाबाग: 30 किलोमीटर पैदल चल कर राशन लाए सस्ता गल्ला विक्रेता. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
नैनीताल: कोटाबाग ब्लॉक के सौड़ गांव के 70 वर्षीय त्रिलोक सिंह सस्ता गल्ला विक्रेता हैं. सरकार से अप्रैल का कोटा जारी होने के बाद लॉकडाउन की वजह से वाहन की सुविधा न होने पर त्रिलोक सिंह मंगलवार को राशन लेने के लिए करीब 30 किलोमीटर दूर कोटाबाग पैदल ही निकल पड़े.
त्रिलोक सिंह के पास अपने क्षेत्र के लगभग 500 कार्डधारक हैं, जिसमें सौड़ और घुघुखाम और आस पास के अन्य गांवों के लोग जुड़े हैं. कोटाबाग जाकर वह राशन का कोटा लेकर वापस गांव पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों को गेहूं-चावल बंटवाया. ग्रामीणों का कहना है कि सस्ता गल्ला विक्रेता त्रिलोक सिंह की ओर से हर माह समय पर राशन दिया जाता है. जिससे वहां के लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं होती है.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.