हल्द्वानी के तीन जमाती पाए गए कोरोना पॉजिटिव. तीनों ही यूपी के रामपुर से जमात में शामिल होकर ऊधमसिंह नगर पहुंचे थे
गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आए हैं. ये तीनों ही संक्रमित मरीज हल्द्वानी के हैं. ये तीनों रामपुर जमात में शामिल होकर लौटे थे. रुद्रपुर पुलिस ने एक दिन पहले इनको पकड़कर 10 अन्य के साथ पंतनगर विवि के क्वारंटीन सेंटर में रखा था. अभी तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 10 मामले सामने आ चुके हैं. बुधवार को ऊधमसिंह नगर जिला अस्पताल से कोरोना संक्रमण के संदिग्ध लक्षण दिखाई देने पर सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.
मेडिकल कालेज हल्द्वानी से आई जांच रिपोर्ट में तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है. आपको बता दें कि बुधवार को पुलिस ने उत्तराखंड की सीमा पार कर रहे 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया किया था. बताया जा रहा है कि कोरोना के तीन संक्रमित 15 दिनों से राज्य से घूम रहे थे. रुद्रपुर में पुलिस ने इनको पकड़ लिया था. पहली बार कुमाऊं में कोरोना संक्रमण के तीन मामले ऊधमसिंह नगर में हल्द्वानी के मरीजों में सामने आए हैं. इससे पहले देहरादून में छह और पौड़ी के कोटद्वार में एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया जा चुका है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने 13 सैंपलों में से तीन सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन मरीजों की केस हिस्ट्री पता की जा रही है. बताया गया कि संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में कड़ी निगरानी में रखा गया है. ऊधमसिंह नगर के एसएसपी बरजिंदर जीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 में से तीन जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि रुद्रपुर शहरवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. पूरे एहतियात बरतते हुए तीनों को आइडियल ड्रिल के साथ रेलवे स्टेशन से ले जाकर क्वारंटीन वार्ड में ले जाया गया था.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.