5 लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद को आगे आए वरुण धवन, जन्मदिन पर चुपचाप कर दिया ये बड़ा काम
कोरोना से जंग में मदद के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स आगे आ चुके हैं। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और सलमान खान सहित कई एक्टर्स ने आगे बढ़कर आर्थिक मदद की है। बॉलीवुड के यंग एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया था। उन्होंने इस खास मौके पर पार्टी करने की बजाए फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का फैसला किया।इससे पहले वरुण ने 55 लाख रुपये की मदद की थी। कोरोना से जंग में उन्होंने 25 लाख रुपये महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड और 30 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में दिए थे। इसके अलावा वरुण सोशल मीडिया की जरिए लगातार लोगों को जागरुक रहे हैं।
बात वरुण धवन के फिल्मी करियर की करें तो अभिनेता ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद अभिनेता ने एक के बाद एक कई फिल्मों में अपना हुनर दिखाया। वहीं वरुण धवन जल्दी ही फिल्म कुली नंबर वन और मिस्टर लेले में नजर आएंगे।

