Dehradun mayor sunil uniyal gama लॉकडाउन का जायजा लेने स्कूटी पर निकले. रास्ते में हुआ कुछ ऐसा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
Dehradun mayor sunil uniyal gama लॉकडाउन का जायजा लेने स्कूटी पर निकले.
ये मामला Dehradun का है जहा शहर के Dehradun Mayor Sunil Uniyal 'Gama' वहा की गयी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एक आम आदमी की तरह रात के समय अपनी स्कूटी पकड़ कर सड़को पर निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने Dehradun के कई चौराहे क्रॉस किये. Mask और हेलमेट पहनकर निकले मेयर को कई जगह पर खड़े पुलिसकर्मियों ने रोका तक नहीं लेकिन कुछ चौराहो पर पुलिसवालो ने उन्हें रोक कर lockdown की अहमियत समझाई. इस दौरान उन्होंने अपनी पहचान किसी पुलिसकर्मी को नहीं बताई.
![]() |
Add caption |
बता दे की वाकया रविवार रात का है जहा Dehradun मेयर रविवार रात को अपनी स्कूटी से शहर में की गयी व्यस्था का जायज़ा लेने पहुंचे. उन्हें इस जायज़ा का पता लोगो को सोमवार की रात को लगा. घर से निकलकर वो सबसे पहले 10.15 बजे Kishan Nagar चौक पहुंचे जहा पर पुलिस की तैनाती थी. यहाँ पर मेयर ने स्कूटी का horn भी बजाय लेकिन किसी ने उन्हें रोका नहीं. इसके बाद वो Ballupur Chawk की तरफ बड़े. यहां पर भी उन्हें किसी पुलिसकर्मी ने नहीं रोका.
इन location से निकले और वापस लौटे
वहा से निकलने के बाद वो balliwala की ओर मुड़ गए. करीब 10:37 पर वो Niranjan Mandi पहुंचे तो वहा पर मौजूद पुलिसकर्मियो ने उन्हें रोक लिया. उनकी स्कूटी को कड़ी करवाकर उनसे कागज़ और पास की मांग की. जब Mayor Gama ने कहा की उनके पास curfew pass नहीं है तो पुलिस ने उन्हें Patelnagar कोतवाल सूर्यभूषण नेगी के पास जाने को कहा लेकिन इसी बीच वहा खड़े एक पुलिसकर्मी ने उन्हें पहचान लिया. पुलिसवालो से उनके हालचाल पूछने के बाद वो Ghantaghar की तरह बढ़े.
लगभग 11 बजे वो घंटाघर पहुंचने पर पुलिसवालो ने मेयर की गाड़ी रोक ली. हालांकि यहां पर भी पुलिसकर्मियो ने उन्हें पहचान लिया. मेयर ने यहां पर पुलिसवालो के बढ़िया तरीके से काम करने की प्रशंशा और हौसला अफजाई की.
Gama ने इस बात की जानकारी देते हुवे बताया की कोई उन्हें पहचाने ना इसके लिए उन्होंने Maskऔर helmet भी पहना हुवा था. उन्होंने स्कूटी से अपनी घर Tagore Villa, से बिंदाल पुल, किशन नगर, बल्लूपुर, बल्लीवाला, जीएमएस रोड, निरंजनपुर मंडी, सहारनपुर चौक, Gandhi road, दर्शनलाल चौक होते हुए घंटाघर तक का जायज़ा लिया. जिसके बाद वो 12 बजे वापस अपने घर पहुंचे.
मेयर ने बताया की पुलिसकर्मियो ने उन्हें लॉकडाउन की अहमियत समझाई जिसके लिए उन्होंने उन्हें रोकने वाले पुलिसकर्मियो को सम्मानित करने के लिए निगम बुलाया था. लेकिन आज़ाद कॉलोनी सील करने की कार्यवाई में व्यस्त होने के कारण सभी को मंगलवार को सम्मानित किया जायेगा.
News Source :
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.