पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन की स्थिति है लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर जिले से शुक्रवार को एक बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. आपको बता दे की यहाँ दो साधू और एक ड्राइवर मॉब लिंचिंग का शिकार हो गए. 200 लोगो की भीड़ ने क्षेत्र में 2 साधू और 1 ड्राइवर की पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी. इसको लेकर विपक्ष ने भी उद्धव सरकार पर काफी वार किया. बता दे की पुलिस ने इसकी कार्यवाही करते हुवे 110 लोगो को हिरासत में लिया है. इसकी जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जारी की.
CMO महाराष्ट्र ने ट्वीट कर इसकी जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा शेयर की. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा " पालघर की घटना पर कार्रवाई की गई है। जिन्होंने 2 साधुओं, 1 ड्राइवर और पुलिस कर्मियों पर हमला किया था, पुलिस ने घटना के दिन ही उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराध और शर्मनाक कृत्य के अपराधियों को कठोर दण्ड दिया जाएगा। "
जानिए क्या है पूरा मामला #PalgharMobLynching : -
मिली जानकारी के अनुसार, पालघर जिले में दाभडी खानवेल रोड स्थित एक आदिवासी गांव में शुक्रवार तड़के करीब 200 लोगों ने इनकी गाडी को रोकने का प्रयास किया. जब इन साधुओ ने अपनी गाड़ी को रोका और लोगो ने इन्हे गाड़ी से उतारकर वही पर डंडो और रॉड से मरना शुरू कर दिया. कहा जा रहा है की लोगो ने इन्हे लुटेरा समझकर इन पर पथराव कर दिया था.
जब इनपर पथराव किया गया तो ड्राइवर ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगो को रोकने का प्रयास करने लगी लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा उग्र थी की उन्होंने पुलिस पर भी हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ियों को भी लोगो ने काफी नुक्सान पहुंचाया.
बता दे की हमले में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनमे पुलिस स्टेशन के अधिकारियो के साथ एक सीनियर पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. इस घटना के कारण 2 साधू और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी.
इस घटना से देश के लोग काफी आहत है और सोशल मीडिया के जरिये इस पर अपना दुख व्यक्त भी कर रहे है. लोग पुलिस से मांग कर रहे है की इस घटना के आरोपियों को जल्द ही कठोर से कठोर सजा दी जाए. ये घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है और सरकार को इस पर जल्द से जल्द करवाई कर आरोपियों को कड़ी सजा देनी चाहिए.
कई लोगो ने ट्वीट कर अपने दुःख प्रकट किया :
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट किया, मुंबई से सूरत जानेवाले 3 लोगों की पालघर में हुई हत्या के बाद मेरे आदेश से इस हत्याकांड में शामिल 101 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है.
#PalgharMobLynching
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis ने एक वीडियो जारी कर कहा, पालघर में जिस क्रूरता के साथ मॉब लिंचिंग हुई, वह मानवता को शर्मसार करने वाली है. मैं एक उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं. जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए.
बीजेपी के संसद क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर कहा "इंसान के भेष में घूमने वालों जानवरों द्वारा सबसे अमानवीय, बर्बर और निंदनीय कृत्य. उन्होंने तीन लोगों की जान ले ली और 70 साल के एक बुजुर्ग की दलील को भी नहीं सुनी." #PalgharMobLynching
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.