Breaking
Naini News

Haldwani : ‘आज दारू तेरा भाई दिलाएगा’ लिखी टी-शर्ट पहनकर शराब बेचते धरा


Haldwani। TP nagar चौकी पुलिस rampur road स्थित हरिपुर जमन सिंह तिराहा पर बृहस्पतिवार शाम छोटा हाथी वाहन से 50 पाउच शराब बरामद कर दो लोगों को arrest कर लिया। पूछताछ में बताया कि दोनों Tanda जंगल में dineshpur के एक तस्कर से शराब खरीदे थे। इसमें एक शराब तस्कर की काली t-shirt पर प्रिंट था कि ‘आज दारू तेरा भाई दिलाइएगा’।



चौकी प्रभारी Rahul Rathi के नेतृत्व में sub-inspector रमेश पंत, constable अनिल टम्टा और हीरा बिष्ट ने छोटा हाथी वाहन को रोककर तलाशी ली। वाहन में सवार हरिपुर नायक कुसुमखेड़ा निवासी Suraj Pal और फार्म नंबर तीन डहरिया निवासी Mohan Maurya के पास से शराब बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों ने बताया कि टांडा जंगल में dineshpur के एक तस्कर से सस्ते में शराब खरीदी थी ताकि उसे महंगे दाम में बेचा जा सके। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 आपदा प्रबंधन act के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने छोटा हाथी को जब्त कर लिया है।

« Newer Older »