Hot Posts

6/recent/ticker-posts

IRCTC Indian Railways: राजधानी-शताब्दी समेत 45 ट्रेनों को 15 अप्रैल से पटरी पर वापिस लाने की तैयारी, पढ़े पूरी खबर..

IRCTC Indian Railways : कोरोना वायरस के कारण सरकार की लिए गए लॉकडाउन फ़ैसले के बाद रेलवे ने अपनी तमाम मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया था, इन ट्रेनों को 14 अप्रैल को लॉक डाउन हटने के बाद एक बार फिर से 15 अप्रैल, बुधवार से शुरू किया जा सकता है। इनमे से कुछ ट्रेनों को वापिस से पटरी पर उतारने की कोशिश की जा रही है।
Indian railways corona effects
Indian railways: corona effects

 हावड़ा रांची शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है। फिलहाल इन सभी 45 से 65 ट्रेनों को 21 अप्रैल, मंगलवार तक एक हफ्ते के लिए चलाने की प्‍लानिंग की गई है। देखने वाली बात ये होगी की क्या ये ट्रेनें वापिस से सही समय पर पटरी पे लौट पाएगी या जनता को करना होगा और इंतजार।
जिन ट्रेनों को चलाने की तैयारी है, उनमें हावड़ा नई दिल्ली राजधानी, सियालदह-नई दिल्ली राजधानी, हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा-कालका मेल, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस, हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस और भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे की ये सभी 45 से 65 ट्रेनें केंद्र सरकार की ओर से 14 अप्रैल को लॉक डाउन हटाने पर ही चलाई जाएंगी। ताजा रिपोर्ट्स की माने तो अभी लोगो को और रुकना पड़ सकता है क्यों की देश के कई इलाकों में लॉकडाउन की तारीख बढ़ा के 30 अप्रैल कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ