Hot Posts

6/recent/ticker-posts

COVID-19: दो सक्रमित जमाती मिलने के बाद हरिद्वार के इस क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर किया सील

हरिद्वार के इस क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर किया सील 



इन दिनों भारत  में COVID-19 के मामलें रोज़ ही सुनने में आ रहे है. इस स्तिथि ने निपटने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. अब जो रिपोर्ट सामने आयी है उसमे हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के बारे में बताया गया है. क्षेत्र में जमातियों की जांच में दो लोगो की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.  रिपोर्ट आने के बाद से प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया है और क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है. एहतियातन जटवाड़ा पुल से दुर्गा चौक तक आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.  इसके अलावा  किसी भी तरह की कोई भी दुकाने इस क्षेत्र में नहीं खुलेंगी। यहां तक की दूध और सब्ज़ी के विक्रेताओं को भीआने की अनुमति नहीं है. 


coronavirus infected found in haridwar-area-sealed


लोगो की रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी प्रशासन ही मदद करेगा। इस क्षेत्र में पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दी गयी है और पी ए सी  को भी तैनात किया गया है. आपको बता दे की  पांवधोई निवासी एक मरीज के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मंगलवार  देर रात को आयी. ये मरीज़ सिविल हॉस्पिटल में भर्ती था  जिसके बाद उसे मेला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।  इसी के बाद एक अन्य युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी. 


coronavirus infected found in haridwar-area-sealed


एक ही क्षेत्र में दो जमातियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से स्वस्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और प्रशसन में तुरंत इस पर कार्यवाई की और इलाके को सील करने का फैसला किया। क्षेत्र के सीओ अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस भारी संख्या में पांवधोई पहुंची और जल्द ही पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गयी. इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में मुनादी करवाई गयी और लोगो को अपने घर से बाहर ना निकलने के लिए कहा गया.

इस दौरान एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह आदि अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे इंतजाम का जायजा लिया। उन्होंने पांवधोई के साथ कस्साबान को भी सील कर दिया है। निगरानी के लिए पीएसी लगा दी गई।


coronavirus infected found in haridwar-area-sealed

पांवधोई क्षेत्र के साथ आसपास की कॉलोनियों की छोटी-छोटी गलियों में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा लगाए गए हैं। पूरे क्षेत्र की मॉनिटरिंग के लिए कोतवाली में कंट्रोल रूम बना दिया है। एसएसपी ने बताया कि यदि कोई नियम तोड़ता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सील किए ज्वालापुर क्षेत्र में अब जिला प्रशासन ही जरूरत का सामान उपलब्ध कराएगा। खासकर बीमार लोगों की मदद के लिए गली चौराहों पर  पुलिस तैनात है। एसडीएम कुश्म चौहान ने बताया कि इस काम के लिए संबंधित क्षेत्र के लेखपाल और राजस्व कर्मी को नियुक्त किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ