Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Covid-19: कालाढूंगी के जमाती की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव. शासन प्रशासन अलर्ट.

Covid-19: कालाढूंगी के जमाती की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव. शासन प्रशासन अलर्ट.


रामनगर/कालाढूंगी: तीन अप्रैल को कालाढूंगी से रामनगर में क्वारंटीन किया गया एक जमाती कोरोना पॉजिटिव निकला है. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे रामनगर से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. प्रशासन अलर्ट हो गया है और उसके परिजनों को तलाशने में जुटा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पॉजिटिव निकला जमाती दो अप्रैल को मुरादाबाद से जमात करके लौटा था.
Covid-19: कालाढूंगी के जमाती की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव. शासन प्रशासन अलर्ट.
यह जमाती लॉकडाउन होने की वजह से मुरादाबाद से काशीपुर के दड़ियाल तक पैदल ही पहुंचा था. यहां से उसका भाई उसको बाइक पर कालाढूंगी लाया था. प्रशासन ने उसे जमात से आने की सूचना मिलने पर तीन अप्रैल को ही रामनगर के एक निजी रिसॉर्ट में क्वारंटीन किया था. जिसके बाद उसके ब्लड सैंपल को जांच के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया था. 4 अप्रैल के दिन उसे रामनगर अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया था. रविवार सुबह रिपोर्ट आने पर वह कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव पाया गया तो अस्पताल और प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद जमाती को आनन-फानन में सैनिटाइज किये गए एंबुलेंस से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया. रामनगर अस्पताल के सीएमएस डा. बीडी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव निकलने पर जमाती को हल्द्वानी के लिए रैफर किया है, जहां पर उसका बेहतर इलाज किया जा सकेगा. कालाढूंगी में जमाती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद में प्रशासन ने लोगों से घरों से बाहर ना निकालने की अपील की है.

रामनगर: आईसोलेशन वार्ड किया सैनिटाइज
जमाती को संयुक्त चिकित्सालय के जिस आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, उसको वहां से निकालने के बाद वार्ड को सैनिटाइज किया गया. आईसोलेशन वार्ड को सैनिटाइज करने के दौरान अस्पताल प्रशासन की ओर से पूरी एहतियात बरती गई थी. कालाढूंगी में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब बाकियों की रिपोर्ट पर सभी की नजर बनी हुई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ