Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कालाढूंगी से पिकअप वाहन में छिपकर घर जा रहे थे 3 युवक. गाजियाबाद से आए थे पैदल, सभी क्वारंटीन

कालाढूंगी से पिकअप वाहन में छिपकर घर जा रहे थे 3 युवक. गाजियाबाद से आए थे पैदल, सभी क्वारंटीन



नैनीताल: बारा पत्थर में चेकिंग के दौरान कोतवाली मल्लीताल पुलिस ने एक वाहन को पकड़ा. इस पिकअप वाहन में चारे के साथ तीन लड़के छिपे हुए थे. बताया जा रहा है कि यह सभी गाजियाबाद से आए थे. तीनों युवकों को क्वारंटीन करने के साथ पुलिस ने वाहन सीज कर दिया है. कोतवाल अशोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को एक पिकअप कालाढूंगी की ओर जा रही थी.
कालाढूंगी से पिकअप वाहन में छिपकर घर जा रहे थे 3 युवक. गाजियाबाद से आए थे पैदल, सभी क्वारंटीन
चेकिंग के दौरान गाड़ी के अंदर पशुओं का चारा और तीन लड़के छिपे हुए थे. पूछताछ में उनकी पहचान पंकज सिंह, भगवत सिंह, राजेंद्र गिरी निवासी गरुड़ बागेश्वर के रूप में हुई. युवकों ने बताया कि वह गाजियाबाद में प्राइवेट जॉब करते हैं. लॉकडाउन की वजह से 11 अप्रैल की सुबह गाजियाबाद से पैदल चले थे. घटगड़ के पास वाहन में छिपकर वह सभी अपने गांव जा रहे थे. इन सभी को बीडी पांडे अस्पताल लाया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद सभी को सूखाताल स्थित टीआरसी में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया है. साथ ही पिकप को सीज कर दिया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ