Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Coronavirus Haldwani : बनभूलपुरा में जांच करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध करने सड़को पर उतरे लोग

Haldwani में बनभूलपुरा बना हॉटस्पॉट 



Haldwani:  पूरा देश इस समय कोरोना वायरस से लड़  रहा है और सरकार इस वायरस से  लड़ने के लिए कई कदम उठा रही है. जनता कर्फ्यू से शुरू होकर अब मामला कुछ क्षेत्रों को सील करने तक पहुंच चूका है. आपको बता दे की लॉकडाउन के बाद से अब क्षेत्रों को सील करने पर ज़ोर हो रहा है. सरकार ने देश में कुछ जगह को चुना है जिन्हे हॉटस्पॉट बताया जा रहा है. जिसका मतलब है की इन क्षेत्रों के वायरस संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा है. हाल ही में जो खबर आयी है वो हमारे शहर हल्द्वानी की है. आपको बता दे की हल्द्वानी में बनभूलपुरा भी एक हॉटस्पॉट चुना गया है.  रविवार की दोपहर को स्वास्थ्य विभाग की टीम इस क्षेत्र के जांच करने के लिए पहुंची लेकिन लोगो ने इसका कड़ा  विरोध किया। ये विरोध इतना बढ़ गया की प्रशासन को पूरे क्षेत्र में पुलिसबल तैनात करना पड़ा। 

Coronavirus Haldwani Uttarakhand


 बता दे की दोपहर करीब ३ बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम बनभूलपुरा  क्षेत्र में सैंपल लेने पहुंची थी.  लेकिन टीम के क्षेत्र में पहुंचते ही लोगो ने उनका विरोध शुरू कर दियाऔर उन्हें क्षेत्र से बाहर जाने के लिए कहने लगे।  जिसके चलते टीम और क्षेत्रवासियों  के बीच गहमगहमी शुरू हो गयी और मौके पर भी भारी पुलिस फाॅर्स को तैनात कर दिया गया.  लगभग दो घंटे तक इस तनावपूर्ण स्थिति के बाद मामला शांत हुवा।  

डेढ़ घंटे तक गर्माया रहा बनभूलपुरा



 इतने लोगो के एक साथ आने से पुलिस और प्रशासन को कुछ समझ नहीं आ रहा था की स्थिति को कैसे नियंत्रित किया जाए.  इस बीच कण्ट्रोल रूम से इसके बारे में सूचना मिलने पर शहर के चारों थानों की पुलिस, पीएसी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।   काफी  समझाने  के बाद करीब पौने चार बजे लोग सड़को से वापस वापस अपने घरो की तरफ  लौटने लगे.  

कोई छत से तो कोई खिड़की से देख रहा था


 सड़को  पर भीड़ देखकर आस पास रहने वाले लोग भी अपनी छतो और खिड़कियों से देखने लगे. जब भीड़ छटने लगी उसके बाद पुलिस ने मुनादी कर लोगो को अपने घर के अंदर जाने की अपील की. पुलिस द्वारा उड़ाए जा रहे ड्रोन पर भी लोगो ने ऐतराज़ जताया जिसके बाद लगभग २ घंटे तक पुलिस की तरफ से कोई भी ड्रोन नहीं उड़ाया गया. बनभूलपुरा में भीड़ के इकट्ठे होने की वजह यहां पर उड़ाई जाने वाली अफवाहे थी जिसके लिए सुनील कुमार मीणा, एसएसपी नैनीताल ने कहा  की इस तरह की अफवाहे फ़ैलाने वाले लोगो पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


अब तक क्षेत्र में 7  कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है  


उत्तराखंड में देहरादून के बाद हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटकर इन्हे हॉटस्पॉट घोसित किया गया है. जिसके बाद से अब इन इलाको में एक भी दूकान नहीं खुलेगी। सुरक्षा के द्रिष्टी से इस क्षेत्र में  पीएसी की दो कंपनी को तैनात किया गया है. इस क्षेत्र में किसी को भी बिना इज़ाज़त जाने की अनुमति नहीं  है. साथ साथ पुलिस लाउड हैलर जरिये लोगो को अपने घरो में रहने की हिदायत दे रही है. जानकारी के लिए बता की इस क्षेत्र से जमात में शामिल 7  लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. 

उत्तराखंड में अभी तक इन ज़िलों से कोरोना के मामले सामने आये है :  

  • जिला        संक्रमित

  • देहरादून      18
  • नैनीताल      08
  • हरिद्वार       03
  • यूएस नगर   04
  • अल्मोड़ा      01
  • पौड़ी           01






















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ