लॉकडाउन के चलते काफी लोग अलग अलग शहरों में फसे हुवे है. हर शहर में फसे हुवे लोग अपने स्थानीय प्रशासन से अपील कर रहे है की उन्हें वापस उनके घर पहुंचने का प्रबंध किया जाए. कोरोना वायरस देश भर में काफी तेज़ी से फ़ैल रहा है और लोग सरकार से उन्हें सही सलामत घर पहुंचने की मांग कर रहे है. सोशल मीडिया पर लोग काफी एक्टिव है और वो अपनी आप बीती लोगो के साथ शेयर कर रहे है. कुछ लोगो तो पैदल ही अपने घर की तरफ निकल चुके है. आपको बता दे की सरकार काफी समय से इस मुद्दे पर गौर कर रही थी ओर अब वो दूसरे शहरों में फसे लोगो को निकलने की व्यवस्था कर रही है.
उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुवे लोगो के साथ एक लिंक शेयर किया है. लिंक पर जाकर लोगो को साइट में रजिस्ट्रेशन करना है जिसमे आपसे कुछ IDs मांगी जाएँगी. आपको बताते है की त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करके लोगो से क्या कहा है :
बाहरी प्रदेशों में फंसे उत्तराखंडवासियों की जल्द वापसी की तैयारी के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं, बाहर फंसा जो भी उत्तराखंडी अपने राज्य लौटना चाहता है, उसकी वापसी के उचित प्रबंध किए जाएंगे।
http://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php
पर अपना पंजीकरण करवायें ।
Registration के लिए यहां क्लिक करे : Click here
CM Trivendra Singh Rawat Twitter post : Click here
अगर आपके कोई भी पहचान का व्यक्ति किसी दूसरे शहर में फसा हुवा है तो आप उसके साथ ये पोस्ट जरूर शेयर करे.


