Rishi Kapoor Death: अमिताभ ने ट्वीट करके दी जानकारी, कहा की "मैं टूट गया हूँ "

Rishi Kapoor Death


बीते दिन बुधवार को bollywood ने एक दिग्गज अभिनेता Irfan Khan को खोया। इस खबर को सुनकर पूरा देश काफी आहत है लेकिन अब एक और बुरी खबर bollywood से आयी है.  फ़िल्मी जगत के एक और सितारे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है जिनका नाम है Rishi Kapoor. अभिनेता अमिताभ बच्चन ने tweet करके इस बात की जानकारी दी है कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है। Social media पर अमिताभ के इस tweet के सामने आते ही फैंस और सितारों ने श्रद्धांजलि देना और शोक जाहिर करना शुरू कर दिया है।

अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा :

T 3517 - He's GONE .. ! Rishi Kapoor .. gone .. just passed away!

आपको बता दे की ये खबर लोगो को देने के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।  Rishi Kapoor की मौत के बारे में सबसे पहले सूचना और प्रसारण मंत्री Prakash Javadekar ने लोगो को बताया।

मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद Rishi Kapoor को मुंबई के HN Reliance Foundation Hospital में भर्ती कराया गया था।  उस वक्त Randheer Kapoor ने कहा था, ''वह अस्पताल में हैं और Cancer से जूझ रहे हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्क़त हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।' याद दिला दें कि इससे पहले फ़रवरी महीने में भी Rishi Kapoor. को दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था।

टिप्पणियाँ