अफवाहों को रोकने के लिए Whatsapp ने फिर कसी लगाम
Whatsapp और social media पर COVID-19 को लेकर फैलाए जा रहे fake news को लेकर Whatsapp ने बड़ा फैसला लिया है। Whatsapp ने मैसेज forwarding को सीमित कर दिया है। Whatsapp यूजर्स अब किसी message को एक बार में ही सिर्फ एक ही यूजर को forward कर सकेंगे। इससे पहले किसी message को एक बार में पांच लोगों को forward करने की सुविधा थी, हालाकि यह फीचर एक update के बाद ही एक्टिव होगा।
![]() |
दरअसल COVID-19 को लेकर social media पर तमाम तरह की फर्जी खबरें शेयर की जा रही हैं जो कि twitter, google और facebook जैसी कंपनियों के लिए चुनौती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए facebook के स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp ने मैसेज फॉरवर्डिंग की नई सीमा तय की जिसके मुताबिक आप किसी मैसेज को एक बार में सिर्फ एक ही आदमी को forward कर सकते हैं।
इससे पहले facebook ने भी अपने platform पर फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए इस तरह का फैसला लिया है। वहीं googleभी फर्जी खबरों को flag कर रहा है। इसके अलावा micro blogging site twitter भी फर्जी खबरों को रोकने के लिए फिल्टर कर रहा है।
![]() |
PRESS TRUST OF INDIA |
Whatsapp के इस फैसले की काफी तारीफ हो रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी का यह फैसला स्वागत योग्य है। इससे निश्चित रूप से fake news पर रोक लगेगी। बता दें कि पूरी दुनिया में Whatsapp के दो अरब से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं, वहीं भारत में 40Cr से अधिक लोग Whatsapp इस्तेमाल करते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.