पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर चोरों ने दुकान से उड़ाए लाखों रुपए. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
हल्द्वानी के टीपीनगर में स्थित पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर महर्षि रोड स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान को चोर लाखों की नगदी ले उड़े. बताया जा रहा है कि चोर दुकान से करीब डेढ़ लाख की नकदी ले उड़े, पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके का मुआयना करने के लिए पहुंची. जगदीश नामक युवक की देवलचौड़ से महर्षि स्कूल जाने वाली रोड पर जनरल स्टोर की दुकान है. सोमवार के दिन वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. अगली सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो पता चला कि चोर छत के रास्ते से अंदर घुसकर करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी चुराकर ले गए. चोरी के दौरान चोरों ने शटर को हाथ तक नहीं लगाया. घटना की सूचना मिलने के बाद टीपीनगर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंची और मुआयना किया. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.