COVID 19:-झारखण्ड के हिंदपीढ़ी में कोरोना पाजिटीव मरीजों की लगातार बढ़ोतरी और लोगों द्वारा शर्मनाक हरकतें:-
आज सात नए कोरोना पाज़िटिव मिले हिंदपीढ़ी से तो हिंदपीढ़ी को अगले 72 घंटों के लिए सील कर दिया गया है। नगर निगम ने मुहल्ले के 3 किमी के दायरे को पूरी तरह सेनिटाइज करने की कोशिश कर रही। गुरुवार को निगम की टीम सेनिटाइज करने के लिए वार्ड नं 23 स्थित नाला रोड पहुंचे। यहां जैसे ही सेनिटाइज का काम शुरू हुआ लोगों ने अपने छतों से उन कर्मचारियों पर थूकना शुरू कर दिया। सफाईकर्मी अपना काम तेजी से करने लगे और जैसे ही वो नाला रोड के बीच में पहुंचे, थूंकने वालों की संख्या बढ़ने लगी। इसके बाद निगम के लोग वहां से चले गए। इतना ही नहीं वहां के लोग बहाने बना बना कर अपने घरों से निकल रहे। जिससे पुलिस कर्मी भी परेशान हैं। दो युवकों ने तो 100 के नोट पर थूक कर फेंका और नारा भी लगाया---"कोरोना से तबाह करना है"। यह घटना निगम भवन के बाहर गुरुवार शाम 4:45 बजे की है।
By: Anisha
![]() |
| Ranchi: corona update |
By: Anisha

