Irfan Khan Death: पत्नी के लिए जीना चाहते थे इरफान खान, जानिए परिवार में है और कौन-कौन?
![]() |
Irfan khan with his wife |
दिग्गज अभिनेता इरफान खान का आज निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से इरफान खान की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके बाद उन्हें मंगलवार को आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। साल 2018 में इरफान खान (Irrfan Khan) को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। पिछले दो साल से वो इस बीमारी का इलाज करा रहे थे। इरफान अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं।
इरफान अपनी पत्नी सुतापा सिकदर से बेहद प्यार करते थे। इरफान और सुतापा की शादी 1995 में हुई थी। इरफान तब सिनेमा में अपने पैर जमा रहे थे। इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर भी स्क्रीन प्ले राइटर हैं। एक इंटरव्यू में इरफान ने अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए बताया था- वो मेरे लिए सातों दिन 24 घंटे खड़ी रही। मेरी देखभाल की और उनके कारण मुझे बहुत मदद मिली। मैं अभी तक हूं, इसकी वो एक बड़ी वजह है और अगर मुझे जीने का मौका मिलेगा, मैं उसके लिए जीना चाहूंगा।
![]() |
Irfan khan with family |
उनके करियर की शुरूआत टेलीविजन सीरियल्स से हुई थी। अपने शुरूआती दिनों में वे चाणक्य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में दिखाई दिए। उन्हें 'मकबूल', 'रोग', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'स्लमडॉग मिलेनियर', 'पान सिंह तोमर', 'द लंचबाक्स' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इरफ़ान खान को अभिनय के लिए 2011 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.