Irfan Khan Death: पत्नी के लिए जीना चाहते थे इरफान खान, जानिए परिवार में है और कौन-कौन?

Irfan Khan Death: पत्नी के लिए जीना चाहते थे इरफान खान, जानिए परिवार में है और कौन-कौन?

Irfan khan death
Irfan khan with his wife

दिग्गज अभिनेता इरफान खान का आज निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से इरफान खान की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके बाद उन्हें मंगलवार को आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। साल 2018 में इरफान खान (Irrfan Khan) को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। पिछले दो साल से वो इस बीमारी का इलाज करा रहे थे। इरफान अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं।

इरफान खान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान है। उनका जन्म राजस्थान के टोंक जिले में हुआ था। अभी चार दिन पहले ही इरफान की मां का भी निधन हुआ। लॉकडाउन की वजह से वह अपनी मां की अंतिम यात्रा में शरीक नहीं हो पाए थे। इरफान के पिता यासीन खान का काफी पहले ही निधन हो चुका है।
इरफान अपनी पत्नी सुतापा सिकदर से बेहद प्यार करते थे। इरफान और सुतापा की शादी 1995 में हुई थी। इरफान तब सिनेमा में अपने पैर जमा रहे थे। इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर भी स्क्रीन प्ले राइटर हैं। एक इंटरव्यू में इरफान ने अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए बताया था- वो मेरे लिए सातों दिन 24 घंटे खड़ी रही। मेरी देखभाल की और उनके कारण मुझे बहुत मदद मिली। मैं अभी तक हूं, इसकी वो एक बड़ी वजह है और अगर मुझे जीने का मौका मिलेगा, मैं उसके लिए जीना चाहूंगा।

Irfan khan with family
Irfan khan with family
इरफान के बड़े बेटे का नाम बाबिल खान और छोटे बेटे का नाम अयान खान है। इरफान ने अपने बच्चों के साथ खूब वक्त बिताया है। उनको बड़ा होते देखा। बात करें इरफान की तो उनकी मां उन्हें लेक्चरर बनाना चाहती थीं, लेकिन इरफान ने एक्टर बनकर नाम रोशन किया। इरफान खान के निधन ने उनका पूरा परिवार सदमे में है।

उनके करियर की शुरूआत टेलीविजन सीरियल्स से हुई थी। अपने शुरूआती दिनों में वे चाणक्य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में दिखाई दिए। उन्हें 'मकबूल', 'रोग', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'स्लमडॉग मिलेनियर', 'पान सिंह तोमर', 'द लंचबाक्स' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इरफ़ान खान को अभिनय के लिए 2011 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।





टिप्पणियाँ