Jharkhand Coronavirus ALERT: झारखंड में फिर मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, अबतक 17 संक्रमित, एक की मौत; जानें पूरी ख़बर...

Jharkhand Coronavirus ALERT: झारखंड में फिर मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, अबतक 17 संक्रमित, एक की मौत; जानें पूरी ख़बर...


Jharkhand latest news
झारखण्ड corona update
रांची, झारखण्ड:- Coronavirus Jharkhand News Update झारखंड में कोरोना के फिर से 3 नए मरीज मिले हैं, शनिवार को एक बार फिर कोरोना के तीन पॉजिटिव केस सामने आए| पूरे विश्व की तरह कोरोना झारखण्ड में भी अपना कहर दिखाते हुए लोगों को अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है। कोरोना के मिले तीन और मरीज, रांची के हिंदपीढ़ी, हजारीबाग तथा कोडरमा में एक-एक पॉजिटिव केस सामने आया है| इस तरह झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 17 पहुंच गई है। Jharkhand  स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने तीन नए मामले मिलनेे की पुष्टि की है। राज्य में तीन और मरीज की पुष्टि के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17 हो गई है, पहली बार कोडरमा में कोरोना का मरीज मिला है।

झारखंड में अबतक 14 कोरोना मरीजों की पुष्टि।
झारखंड में अभी तक कुल कोरोना के 14 मरीज मिले हैं जिनमें से एक की मृत्यु हो गई है। रांची में सात, बोकारो में छह तथा हजारीबाग में एक मरीज मिले हैं।
Jharkhand latest news
Jharkhand latest news

आंकड़े कुछ इस प्रकार है:-
झारखण्ड में COVID-19 के मरीजों की संख्या 17 हुई। 
राँची- 08
बोकारो-06
हजारीबाग-02
कोडरमा-01
मृत्यु-01


राज्य में दो ही जगह जांच सुविधा उपलब्ध
Jharkhand latest news
Covid-19, checking

झारखण्ड राज्य में अभी तक रिम्स और एमजीएम में ही जांच की सुविधा उपलब्ध है। रिम्स में जांच के लिए दो मशीनें लगी हैं जबकि एमजीएम में एक। राज्य सरकार ने पीएमसीएच में भी जांच की तैयारी कर ली है। वहां मशीनें भी लगा दी गई हैं लेकिन अभी तक आइसीएमआर से जांच की अनुमति नहीं मिल पाई है। वहीं,  आइसीएमआर ने इटकी यक्ष्मा अस्पताल को भी जांच की अनुमति नहीं दी। दूसरी तरफ, राज्य में एक भी निजी लैब को जांच की अनुमति नहीं है। 
ऐसे ही अन्य खबरें जानने के लिए देखते रहें www.naininews.com

टिप्पणियाँ