Uttarakhand Lockdown: इन जिलों में सुबह से शाम तक खुलेंगी दुकाने, CM बोले Social Distancing का पूर्णतः पालन हो
Uttarakhand में इन जिलों में रविवार से lockdown में छूट दी जा रही है। भारत सरकार द्वारा दुकानों को खोले जाने के संबंध में जारी guidelines पर CM Trivendra Singh Rawat की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में तय किया गया कि lockdown के दौरान green zone वाले नौ पर्वतीय जिलों में भारत सरकार की guidelines के अनुसार दुकानों को खोला जाएगा। यहां दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। शराब, नाई आदि जिन दुकानों को प्रतिबंधित रखा गया है, उन दुकानों को बंद रखा जाएगा।
चार जिलों Dehradun, Haridwar, Nainital and Udham Singh Nagar में वर्तमान की स्थिति बरकरार रहेगी। इन जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी। इन चार जिलों में यदि किन्हीं क्षेत्रों में relaxation दी जानी है तो उसके संबंध मे संबंधित Collector निर्णय लेंगे। Inter-state व inter-district यातायात पर पहले की तरह ही रोक रहेगी।
Social Distancing का हर हाल में हो पालन
मुख्यमंत्री ने निजी निर्माण कार्यों की permission दिये जाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित कर ले कि Social Distancing को हर हाल में बनाए रखा जाए। लोग बिना काम के बाहर न निकलें।
घर से बाहर निकलने पर mask का प्रयोग करें। मुख्यमंत्री ने छूट के दायरे में आने वाले नौ जिलों के लोगों से appeal की है कि जरूरी होने पर ही घर से निकले, अगर जरुरत न हो तो बाहर न जाएं और Social Distancing का पूरा पालन करें।
बैठक में मुख्य सचिव Utpal Kumar Singh, DGP Anil Kumar Ratudi , Amit Negi, Nitesh Jha, Shailesh Bagauli, Radhika Jha उपस्थित थे।
#NainiNews
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.