आज ट्विटर पर योगीजी रहे ट्रेंडिंग : #योगी_हैं_तो_न्याय_है
सोशल मीडिया पर इन दिनों कई चीज़े ट्रेंड हो रही है जिसके बीच उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने भी अपनी पहचान बनाई है. वैसे तो योगी जी हमेशा से ही अपने कामो को लेकर चर्चा में रहते है लेकिन आपको बता अब वो ट्विटर हैशटैग पर भी ट्रेंड कर रहे है. बता बता दे की योगीजी को लेकर ट्विटर पर #योगी_हैं_तो_न्याय_है काफी ट्रेंड हो रहा है. इसके पीछे वजह भी बहुत मजबूत है और लोग जिस तरह से योगीजी के नेतृत्व को देखते आये है वो भी काफी बदल रहा है. सोशल मीडिया यूजर उन्हें द्वारा राज्य में COVID -19 से निपटने के लिए जो भी फैसले और व्यवस्थाएं की जा रही है वो सच में काबिल-ए -तारीफ है.
यूजर्स इस लॉकडाउन के समय में योगीजी द्वारा समस्त ग़रीबों,श्रमिकों,वृद्धों एवं दिव्यांगों के लिए भरण-पोषण की व्यवस्था,आर्थिक सहयोग एवं अन्य प्रदेशों से श्रमिकों की घर वापसी से जुड़ी सभी जानकारियों को ट्वीट और रिट्वीट कर रहे थे जिसके साथ ही #योगी_हैं_तो_न्याय_है भी ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इतना ही नहीं #योगी_हैं_तो_न्याय_है ट्रेंडिंग हैशटैग की लिस्ट में टॉप -1 पर ट्रेंड कर रहा था।
योगीजी के सशक्त नेतृत्व के कारण ही आज उत्तर प्रदेश कोरोना जैसी महामारी से निर्णायक युद्ध लड़ने में सक्षम है. आपको बता दे की योगीजी का मानना है की सुशासन की ठोस नींव कानून के राज पर ही स्थापित हो सकती है। अगर देश और राज्य में कानून का राज नहीं है तो सुशासन की परिकल्पना ही अपने आप में बेमानी है। आज उत्तर प्रदेश में न्याय सर्वसुलभ है।
चलिए आपको #योगी_हैं_तो_न्याय_है को लेकर किये गए कुछ ट्वीट् की जानकारी भी देते है :
कृतिका सिंह लिखती है :
विश्व के सर्वश्रेष्ठ CM .
पालघर और बुलंदशहर के बीच अंतर
पालघर, पुलिस ने साधुओं को भीड़ को सौपा और मूकदर्शक की तरह देखते रहे । यह एक राज्य द्वारा प्रायोजित हत्या थी.
बुलंदशहर, यह एक कोल्ड ब्लडेड मर्डर था और पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। #योगी_हैं_तो_न्याय_है
पालघर, पुलिस ने साधुओं को भीड़ को सौपा और मूकदर्शक की तरह देखते रहे । यह एक राज्य द्वारा प्रायोजित हत्या थी.
बुलंदशहर, यह एक कोल्ड ब्लडेड मर्डर था और पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। #योगी_हैं_तो_न्याय_है
अरुण सिंह लिखते है :-
CM like this....who cares of the people and people say that he only works for hindus....no bro he works for hindustan....
Love you
@myogiadityanath
Red heartRed heartRed heart much love and respect Heart exclamationHeart exclamationHeart exclamation
#योगी_हैं_तो_न्याय_है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.