हल्द्वानी: पास बनवाने के लिए लाइन में लग रहे लोग. कई लोगों के हाथ लग रही है निराशा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी: पास बनवाने के लिए लाइन में लग रहे लोग. कई लोगों के हाथ लग रही है निराशा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


हल्द्वानी: जरूरतमंदों को पास बनाने के चक्कर में घनचक्कर बनना पड़ रहा है. जरूरतमंद लोग एसडीएम कोर्ट के बाहर लाइन में लग कर पास के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कई बार लोगों को निराशा हाथ लग रही है. सोमवार को भी एसडीएम कोर्ट के बाहर पास के लिए लोगों की लंबी भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही लोग पास के लिए लाइन में लग रहे हैं. आपको बता दें कि एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरदेव सिंह और एआरटीओ विमल पांडे को मेडिकल इमरजेंसी, किसी के घर में मृत्यु होने के अलावा अन्य आपातकालीन स्थिति के पास जारी करने का जिम्मा सौंपा गया है.
हल्द्वानी: पास बनवाने के लिए लाइन में लग रहे लोग. कई लोगों के हाथ लग रही है निराशा.
पास बनवाने के लिए हल्द्वानी निवासी प्रमोद पाल भी आए थे. प्रमोद पाल के भाई प्रदीप पाल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे जिनको गंभीर चोट आई थी. प्रदीप का इलाज बरेली के श्रीराममूर्ति अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें 15 दिन बाद वापस बुलाया था मगर एक माह हो गया है. पास के लिए प्रमोद पाल सोमवार सुबह से ही कतार में लगे थे.
एआरटीओ प्रवर्तन -डॉ. गुरदेव सिंह का कहना है कि मेडिकल इमरजेंसी, किसी के घर में किसी की मृत्यु होने समेत अन्य आपातकालीन स्थिति के पास जारी किए जा रहे हैं. लोगों को आपातकालीन स्थिति के पास तत्काल जारी किए जा रहे हैं.

टिप्पणियाँ