Nainital: जिले में फंसे 56 विदेशी नागरिक. अभी नहीं जाना चाहते हैं अपने देश. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
हल्द्वानी: लॉकडाउन के चलते भारत में कई विदेशी लोग भी फंस गए हैं. नैनीताल जिले में टूरिस्ट बीजा पर आए 56 विदेशी नागरिक भी लॉकडाउन के कारण फंसे हैं. इनमें से दो लोगों को मोतीनगर में क्वारंटीन किया गया है. पता चला है कि अधिकतर विदेशी वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अपने देश में अभी नहीं लौटना चाहते हैं.
सूत्रों के अनुसार कई महीनों से 27 विदेशी नागरिक पहले से नैनीताल जिले में पंजीकरण कराने के बाद हैड़ाखान सहित अन्य स्थानों पर रह रहे हैं. लॉकडाउन होने के पहले जिले में 99 विदेशी नागरिक टूरिस्ट बीजा पर आए थे, लेकिन इनमें से 43 स्वदेश चले गए. 56 विदेशी नागरिक जिले में ठहरे हुए हैं. महामारी को देखते हुए अधिकतर विदेशी अभी अपने देश लौटना नहीं चाहते हैं. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने जिले से बाहर जाने के लिए दूतावास में आवेदन भी नहीं किया है.
सूत्रों के अनुसार कोई भी विदेशी नागरिक लगातार देश में 180 दिन से अधिक नहीं रह सकता है. देश में अधिक अवधि तक रहने के लिए विदेशी बीच में नेपाल और भूटान चले जाते हैं. बाद में फिर लौटकर देश में भ्रमण करते हैं.
किस देश के कितने नागरिक हैं जिले में
अमेरिका- 9
इटली- 9
जर्मनी- 5
रुस-7
स्पेन- 3
अर्जेंटीना, सर्विया- 2-2
ताइवान, ब्रिटेन, फ्रांस, कोलंबिया, डेनमार्क, स्वीटजरलैंड, बेल्जियम, बुलगारिया, पुर्तगाल, कजाकिस्तान और यूक्रेन- 1-1
विदेशी नागरिक बीजा की अवधि तक जिले में रह सकते हैं. जिले में रह रहे विदेशियों को अधिक समय तक रुकने के लिए अपने दूतावास से संपर्क करना होगा. बीजा की अवधि दिल्ली से ही बढ़ सकती है. विदेशियों को लॉकडाउन के चलते राहत मिली है. विदेश मंत्रालय के निर्देशों, नियमों का जिला पुलिस पूरी तरह से पालन करेगी.
- सुनील कुमार मीणा, एसएसपी नैनीताल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.