उत्तराखंड: सुबह सात से शाम सात बजे तक खुलेंगी दुकानें. सीएम ने जारी किए निर्देश. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
उत्तराखंड: सुबह सात से शाम सात बजे तक खुलेंगी दुकानें. सीएम ने जारी किए निर्देश. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
उत्तराखंड: प्रदेश में दुकानों के खुलने और बंद करने के समय में वृद्धि की गई है. नए नियम के अनुसार अब प्रदेश में दुकानें सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगी. शाम को 7 बजे बाजार बंद होने के बाद अगली सुबह सात बजे तक पूर्ण लॉकडाउन की व्यवस्था लागू रहेगी. बाजार खुलने के समय में परिवर्तन से आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी.
प्रदेश के जिलों में यह व्यवस्था जिलाधिकारियों की ओर से आदेश जारी होने के बाद ही लागू होगी. जिलाधिकारियों पर निर्भर करेगा कि वे कब तक व्यवस्था बनाएंगे.
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 की रोकथाम और प्रदेश में हालात को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं सहित अन्य दुकानों को खोलने का समय बदलने के निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें कि यह निर्देश उन्हीं दुकानों पर लागू होगा जिन्हें सुबह सात से शाम चार बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी. जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में निर्देश जारी कर बाजार खुलने का समय सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक रखेंगे. डीएम के स्तर से निर्देश लागू होने के बाद से यह व्यवस्था अमल में आ जाएगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए पुलिस तैनात रहेगी. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन दिखाई देने पर पुलिस कार्रवाई भी करेगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.