Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आज से खुलेंगी शराब की दुकानें. सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ख्याल. डीएम सविन बंसल ने दिए जरूरी निर्देश.

आज से खुलेंगी शराब की दुकानें. सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ख्याल. डीएम सविन बंसल ने दिए जरूरी निर्देश.


हल्द्वानी: शासन के आदेश पर डीएम सविन बंसल ने देसी, विदेशी और बीयर की फुटकर दुकानें सोमवार से खोलने का आदेश दिया है. सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक दुकानें खुलेंगी. डीएम द्वारा कहा गया है कि खरीदारों और विक्रेताओं के लिए पर्याप्त मात्रा में हैंड सैनिटाइजर रखना होगा. साथ ही फुटकर मदिरा की दुकानों के काम करने वाले विक्रेताओं के लिए हैंड ग्लब्ज और मास्क आदि की व्यवस्था की जानी चाहिए.
आज से खुलेंगी शराब की दुकानें. सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ख्याल. डीएम सविन बंसल ने दिए जरूरी निर्देश.
दुकानों के बाहर शराब खरीदने वालों को समुचित दूरी बनाकर शराब खरीदने व्यवस्था की जाए. एक समय में दुकान में केवल पांच खरीददार ही उपस्थित रहेंगे और दुकानों के बाहर छह फिट की दूरी बनाते हुए गोले बनाए जाए.
डीएम सविन बंसल ने एसएसपी सुनील कुमार मीणा को जारी पत्र में कहा कि कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकानों के पास पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ