Nainital: मुरादाबाद से एम्बुलेंस में नैनीताल पहुंचा परिवार. मुकदमा दर्ज. सभी को किया गया क्वारंटीन

Nainital: मुरादाबाद से एम्बुलेंस में नैनीताल पहुंचा परिवार. मुकदमा दर्ज. सभी को किया गया क्वारंटीन


नैनीताल: बिना अनुमति के मुरादाबाद से एंबुलेंस में सवार होकर एक परिवार नैनीताल पहुंच गया. चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर पुलिस ने चालक समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज उन्हें दो स्थानों पर होम क्वारंटीन किया है. बृहस्पतिवार सुबह एसआई नरेंद्र कुमार नैनीताल में स्थित बारापत्थर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थे. उस दौरान कालाढूंगी की तरफ से आ रही एक एंबुलेंस दिखी जिसे जांच के लिए रोका गया. एसआई ने एंबुलेंस चालक को रोककर पूछताछ की. अनुमति पत्र मांगने पर वह कुछ नहीं दिखा सका.
Nainital: मुरादाबाद से एम्बुलेंस में नैनीताल पहुंचा परिवार. मुकदमा दर्ज. सभी को किया गया क्वारंटीन
पूछताछ करने पर एंबुलेंस चालक ने बताया कि वह एक परिवार को मुरादाबाद से बुकिंग पर छोड़ने आ रहा था.उसने बताया कि एंबुलेंस को रास्ते में किसी ने नहीं रोका. एसआई नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एंबुलेंस में नैनीताल निवासी नवीन कुमार, उनकी पत्नी रिंकी, नवीन की दो माह की बेटी, एक नाबालिग किशोरी और नवीन की मां शकुंतला देवी मौजूद थी.
यह सभी मल्लीताल(नैनीताल) के मेट्रोपोल क्षेत्र के निवासी हैं. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मेट्रोपोल निवासी नवीन कुमार, उनकी मां शकुंतला देवी, पत्नी रिंकी समेत मुरादाबाद के रहने वाले एंबुलेंस चालक महेश कुमार और उसके साथी पवन कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज कर इन सभी की स्वास्थ्य जांच कराई गई. जिसके बाद चालक और उसके साथी को उनके किसी परिचित के यहां और नवीन और उसके परिजनों को उनके घर पर होम क्वारंटीन कर दिया गया है.

टिप्पणियाँ