राज्य सरकार की मांग पर रेल मंत्रालय ने पहली स्पेशल ट्रेन चलाई है, जो शुक्रवार सुबह तेलंगाना के लिंगमपेल्ली में फंसे मजदूरों को लेकर झारखंड के लिए रवाना हुई है। इस ट्रेन के बाद प्रवासी मजदूरों में उनके घर पहुंचाने की आस जगी है। ऐसे में सवाल उठता है कि महाराष्ट्र-दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए क्या ट्रेन चलाई जाएगी।