क्वारंटीन सेंटर में 6 साल की बच्ची को सांप ने काटा. घरेलू उपचार करते रहे गांव के लोग. बच्ची की मौत, 4 पर मुकदमा दर्ज...
क्वारंटीन सेंटर में 6 साल की बच्ची को सांप ने काटा. घरेलू उपचार करते रहे गांव के लोग. बच्ची की मौत, 4 पर मुकदमा दर्ज...
बेतालघाट (नैनीताल): नैनीताल जिले में स्थित बेतालघाट के तल्ली सेठी प्राथमिक विद्यालय के क्वारंटीन सेंटर में रह रही महेंद्र सिंह की छह वर्षीय बेटी अंजलि की सांप के काटने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 9 दिन पूर्व महेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ दिल्ली से पैतृक गांव तल्लीसेठी पहुंचे थे. उनके साथ उनकी पत्नी, भाई और दो बच्चे भी आए थे. महेंद्र सिंह का ऑपरेशन होने के कारण उन्हें घर पर क्वारंटीन किया गया और एहतियात के तौर पर बाकी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था.
इस दौरान सोमवार की सुबह करीब पांच बजे सांप ने अंजली के कान में काट लिया. जिसके बाद अंजलि जोर जोर से रोने लगी तब उसकी मां ने देखा कि वहां से एक लंबा सांप जा रहा था. जानकारी मिलने पर मौके पर पूरा गांव इकट्ठा हो गया और उन्होंने अंजलि को बचाने के लिए घरेलू नुख्से अपनाने शुरू कर दिए. काफी देर तक उसकी हालत में कोई सुधार नहीं होने के बाद वे उसे 12 बजे सीएससी बेतालघाट ले गए जहां इलाज के दौरान अंजलि की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अंजली के पिता दिल्ली में प्राइवेट वाहन चलाते हैं.
लापरवाही के चलते हुई बच्ची की मौत के बाद प्रशासन ने राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और सहायक अध्यापक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बच्ची की मौत के बाद बच्ची के चाचा भीम सिंह की तहरीर पर मल्ली सेठी के राजस्व उप निरीक्षक राजपाल सिंह के खिलाफ, बेतालघाट के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. वीएस निषाद की ओर से कांडा के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रमेश जोशी और तल्ली सेठी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक करन सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270, 304 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 55 के तहत बेतालघाट तहसील में मुकदमा दर्ज किया गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.