समूह 'ग' की ऑनलाइन परीक्षा कराने की चल रही है तैयारी. 6 हजार खाली पदों पर होनी है भर्ती. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
समूह 'ग' की ऑनलाइन परीक्षा कराने की चल रही है तैयारी. 6 हजार खाली पदों पर होनी है भर्ती. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए एमओयू की तैयारी कर ली है. सरकार ने आयोग को ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली कंपनी की फाइनेंशियल बिड को मंजूरी दे दी गई है. प्रदेश में पहली बार होने वाली ऑनलाइन भर्ती परीक्षा का रास्ता लगभग साफ हो गया है. आपको बता दें कि चयन आयोग के पास विभिन्न विभागों के लगभग छह हजार खाली पदों पर भर्ती प्रस्ताव मिले हैं.
आयोग ने लॉकडाउन के चलते लगभग दो हजार पदों की आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी है. खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने को लेकर आयोग पहली बार प्रदेश में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है. इस की वजह से कम समय में भर्ती परीक्षा हो सकेगी. वहीं, प्रश्न पुस्तिका में त्रुटियां, उत्तर कुंजी में छेड़छाड़ और पेपर लीक होने जैसी समस्याओं का खतरा भी नहीं रहेगा. इस से भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता भी आएगी. आपको बता दें कि ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए छह कंपनियों ने टेंडर में भाग लिया था. लेकिन फाइनेंशियल बिड के लिए तीन कंपनियों का चयन किया गया था. जिसमें से एक कंपनी ने फाइनेंशियल बिड में भाग नहीं लिया.
वहीं दूसरी कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद फाइनेंशियल बिड में मात्र एक कंपनी होने से आयोग ने फाइनेंशियल बिड को मंजूरी के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था. निर्णय लेने के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अधिकृत किया था.
चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए सरकार ने फाइनेंशियल बिड को मंजूरी दे दी गई है. आयोग की ओर से ऑनलाइन परीक्षा करवाने वाली कंपनी को अनुबंध करने के लिए पत्र भी भेजा गया है. लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद आयोग और कंपनी के बीच एमओयू होगा. जिसके बाद परीक्षा हो सकेगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.