केंद्र सरकार की अनुमति के बाद भी नहीं खुलेंगे नैनीताल और भीमताल के होटल. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

केंद्र सरकार की अनुमति के बाद भी नहीं खुलेंगे नैनीताल और भीमताल के होटल. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


नैनीताल: सोमवार से केंद्र सरकार ने भले ही होटल और धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन फिलहाल नैनीताल और भीमताल की होटल एसोसिएशन ने होटलों को न खोलने का फैसला किया है. कारोबारियों का यह कहना है कि अधिकतर होटल प्रशासन ने अधिग्रहीत किए हैं, संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कैसे वह अपने होटलों को खोल सकते हैं.
केंद्र सरकार की अनुमति के बाद भी नहीं खुलेंगे नैनीताल और भीमताल के होटल. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
देश में जब कोरोना संक्रमण के इक्का दुक्का मरीजों के मिलने की खबरें मिल रही थीं तभी से नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन और ग्रेटर भीमताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने सैलानियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपने होटलों को बंद करने का फैसला लिया था. बाद में सरकार ने पूरी तरह देश में लॉकडाउन कर दिया था. उसी समय से नैनीताल और भीमताल के करीब 800 से अधिक छोटे बड़े होटल बंद हैं. इन होटलों के बंद होने के बाद से हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. सोमवार से अब केंद्र सरकार ने सशर्त होटलों को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन होटल कारोबारी अभी भी होटल खोलने की स्थिति में नहीं हैं.
होटल एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष दिनेश साह का कहना है कि प्रशासन ने कई होटलों को क्वारंटीन केंद्र के लिए अधिकृत किया हुआ है, वहीं दूसरी ओर बाहर से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन तक क्वारंटीन होने का नियम है. ऐसे में कोई व्यक्ति यहां क्यों आएगा. उनका कहना है कि फिलहाल जब तक स्थितियां सामान्य नहीं होतीं, तब तक होटल खोलने का कोई सवाल ही नहीं है. वहीं ग्रेटर भीमताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद गुणवंत का कहना है कि देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की स्थिति बढ़ रही है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति घूमने फिरने की नहीं सोचेगा. गुणवंत का कहना है कि प्रशासन की ओर से भी फिलहाल होटल खोलने के लिए उन्हें कोई विधिवत सूचना अभी तक नहीं मिली है. मौजूदा स्थितियों में जब सैलानी ही नहीं आ सकेंगे तो होटल किसके लिए खुलेंगे.

टिप्पणियाँ