कालाढूंगी(बैलपड़ाव): पेड़ से टकराई जीप. युवक की मौत.

कालाढूंगी(बैलपड़ाव): पेड़ से टकराई जीप. युवक की मौत.


रामनगर (नैनीताल): रामनगर-हल्द्वानी मार्ग छोई के निकट कंचनपुर में मंगलवार रात्रि करीब 2 बजे जीप पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि जीप चला रहे युवक की मौत हो गई. 22 वर्षीय हरनेक सिंह पुत्र प्रगट सिंह बैलपड़ाव का निवासी था. रात को करीब सवा दो बजे के आस-पास वह रामनगर से जीप संख्या यूके-06एजी-3111 से अपने घर बैलपड़ाव जा रहा था.
कालाढूंगी(बैलपड़ाव): पेड़ से टकराई जीप. युवक की मौत.
रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर वन विभाग के बेलगढ़ गेट के समीप कंचनपुर छोई के पास हरनेक की जीप अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई. रात के समय गश्त कर रही पेट्रोलिंग टीम की नजर पेड़ से जीप टकराई हपर पड़ी, उन्होंने सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को जीप से निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोतवाल रवि कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद परिजन उसे हल्द्वानी ले जा रहे थे इस दौरान युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजन युवक के शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही घर ले गए.

टिप्पणियाँ