स्मैक तस्कर और चोर की गिरफ्तारी के बाद दोनों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव. कोतवाली में मची खलबली. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
स्मैक तस्कर और चोर की गिरफ्तारी के बाद दोनों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव. कोतवाली में मची खलबली. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
टनकपुर (चंपावत): स्मैक तस्कर और साइकिल चोर को पकड़ने में सफलता हासिल करने के बाद पुलिस में उस वक्त खलबली मच गई, जब गिरफ्तार दोनों आरोपियों की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. इसका पता चलते ही कोतवाली में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पकड़े गए आरोपियों को आइसोलेट किया गया और उनके संपर्क में आए दो दरोगा और चार कांस्टेबलों को भी क्वारंटीन किया गया है. पुलिस ने बुधवार को खटीमा के एक युवक को स्मैक तस्करी के आरोप में और बोरोगोठ (टनकपुर) के एक युवक को साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की सुबह दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई के दौरान कोरोना जांच के लिए उनका रैपिड टेस्ट कराया गया था. कोतवाली में स्मैक तस्करी के मामले का खुलासा करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी चल रही थी कि इस बीच आरोपियों की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट आ गई जिसमें आरोपी पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद से कोतवाली में हड़कंप मच गया. पता लगने पर प्रेस कांफ्रेंस के लिए कोतवाली पहुंची मीडिया कर्मी भी वहां से गायब हो गए. आनन-फानन में पुलिस ने न्यायालय से रिमांड लेकर दोनों आरोपियों को ट्रामा सेंटर भवन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया. इसके साथ ही उनके संपर्क में आए दो दरोगा और चार कांस्टेबलों को भी क्वारंटीन किया गया है. इस घटना के बाद कोतवाली में मची खलबली के बाद फौरन अग्निशमन वाहन बुलाकर समूचे कोतवाली क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.