चीन की इस मोबाइल कंपनी की बड़ी लापरवाही. एक ही IMEI के 13 हजार से अधिक मोबाइल एक्टिवेट.
मेरठ: चीनी मोबाइल फोन कंपनी Vivo का एक बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है. Vivo कंपनी के एक ही आईएमईआई (International Mobile Equipment Identity) नंबर पर 13 हजार से ज्यादा मोबाइल फोन एक्टिव पाए गए हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब मेरठ एडीजी जोन ऑफिस में तैनात एक पुलिसकर्मी का मोबाइल खराब हुआ.उसने अपना फोन वीवो के सर्विस सेंटर पर ठीक कराने के लिए दिया. मोबाइल ठीक होने के कुछ दिन बाद ही मोबाइल में दोबारा कुछ और प्रॉब्लम शुरू हो गई. इस बारे में जब पुलिसकर्मी ने मेरठ जोन सर्विलांस टीम से बात की तो उन्हें मोबाइल के आईएमईआई नंबर में गड़बड़ी लगी. पुलिसकर्मी ने मेरठ पुलिस की साइबर टीम से संपर्क किया तो जो सच सामने आया उसे जानकर सब हैरान हो गए. दरअसल इस एक आईएमईआई नंबर पर देशभर में एक ही समय में 13557 मोबाइल फोन एक्टिव थे.मेरठ एडीजी जोन ऑफिस में तैनात आशाराम नाम के पुलिसकर्मी ने सितंबर 2019 में तत्कालीन एडीजी प्रशांत कुमार से भी इस मामले की शिकायत की थी. तब से अब तक इस मामले की जांच की जा रही है. भारत में वीवो कंपनी के उच्च अधिकारियों को मेरठ पुलिस की साइबर सेल ने एक नोटिस भेजा. कंपनी की ओर से नोटिस का जो जवाब दिया गया उससे साइबर सेल संतुष्ट नहीं हुआ.
इस मामले पर मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल ने कहा है कि केस की गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, ''वास्तव में यह कंपनी की ओर से बड़ी लापरवाही है. जांच पूरी होने के बाद इस तरह की लापरवाह के लिए कंपनी के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''
जांच के बाद कंपनी की इस गड़बड़ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.