कालाढूंगी: चकलुवा मेन हाईवे पर सांप मिलने से हड़कंप. मौके पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम. ग्रामीणों ने सांप को खुद पकड़ कर जंगल में छोड़ा.
कालाढूंगी के चकलुवा क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 8:00 बजे चित्ती सांप मिलने से हड़कंप मच गया. मेन रोड पर सांप देखने के बाद आसपास के लोगों के लोग दहशत में आ गए. सूचना मिलने पर वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद वन अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही सांप को कब्जे में लेने की कोशिश की और काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया. ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि वन विभाग को फोन करने पर पहले वन विभाग द्वारा फोन नहीं उठाया गया. बाद में फोन उठाकर टीम को भेजने की बात कही गई, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा. करीब दो घंटे इंतजार के बाद ग्रामीणों ने सांप को खुद ही पकड़ने का फैसला लिया. गनीमत रही कि समय रहते सांप को पकड़ लिया गया और सांप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. सांप इतना बड़ा था कि उसे देखकर कई लोग डर गए.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.